Get Latest News Tech Computer All Hardware & Software Info
banner

how to use calculator in windows 7 विंडोज 7 में कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें


Windows के भीतर calculator बहुत ही महत्‍वपूर्ण features है, Windows1.0 से ही calculator feature को Windows के साथ जोडा गया, उस समय यह एक साधारण calculator के तरह ही कार्य करता था, लेकिन आज windows 7 में इसे और भी powerful बना दिया गया है, आइये जानते कि विंडोज 7 में कैलकुलेटर का उपयोग कैसे करें - 

कैल्‍यूलेटर कैसे ओपन करें ?
विंडोज 7 में कैलकुलेटर आप तीन तरीके से ओपन कर सकते हैं - 
  1. Start बटन पर क्लिक कीजिये >> All Programs पर क्लिक कीजिये >> यहॉ Accessories पर क्लिक कीजिये >> अब calculator पर क्लिक कर दीजिये। 
  1. Start बटन पर क्लिक कीजिये >> search box में calculator टाइप कीजिये >>  calculator पर माउस से क्लिक कीजिये। 
  •  रन कमाण्‍ड से भी आप calculator ओपन कर सकते हैं, 
  1. इसके लिये Start बटन पर क्लिक कीजिये >> search box में Run टाइप कीजिये>> Run ओपन होने पर यहॉ Calc टाइप कीजिये >> और एन्‍टर कर दीजिये। 



0 comments:

Copyright © 2013 Free Computer Hardware & Software Tutorial - Hindi & English