Get Latest News Tech Computer All Hardware & Software Info
banner

how to upgrade from windows 7 to windows 10 - विंडोज 10 अपग्रेड कीजिये


29 जुलाई को माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो 10 ओएस भारत में लांच किया था तब से करोडों लोगों ने इसे अपने कंप्‍यूटरों में अपग्रेड कर लिया है। लेकिन कुछ लोग अभी भी ऐसे है, जो अभी तक इसे अपग्रेड नहीं कर पायें हैं वजह है विडोंज के टास्‍क बार में दिए गए विंडो 10 अपग्रेड आइकन का ना होना, जिससे पता चलता है कि आपके पास विंडो 10 अपग्रेड आया है या नहीं। अगर आइकन दिखाई दे रहा है तो ठीक है। नहीं तो इंतजार में बैठे रहिये। लेकिन एक तरीका ऐसा भी है जिससे आपको 10 का अपग्रेड सीधे कर सकते हैं बिना विंडो 10 अपग्रेड आइकन के


अगर आप भी विंडोज 7 या विंडोज 8 को विंडोज 10 में अपग्रेड करना चाहते हैं लेकिन आपके  टास्‍क बार में अभी भी विडाेंज 10 अपग्रेड आइकन नहीं आया है तो यह तरीका अपनाईये - 
  • इसके लिये आपको पहले विंडोज 10 डाउनलोड करनी हाेगी। 
  • जिसके लिये अापका जाना होगा विंडोज 10 डाउनलोड सेंटर में। 
  • जहॉ आपको मीडिया क्रिएशन टूल के माध्‍यम से विंडोज 10 डाउनलोड करने का मौका मिलेगा। 
  • यहॉ मीडिया क्रिएशन टूल डाउनलोड करने के दो विकल्‍प दिये गये हैं  32-बिट और 64-बिट अब आपको यह पता करना है कि आपकी विंडोज  32-बिट है या 64-बिट। तो बस माय कंप्‍यूटर के अायकन पर माउस से राइट क्लिक कीजिये और प्रार्पटीज पर जाईये। यहॉ आपको सिस्‍टम टाइप में यह दिखाई दे जायेगा कि आपका सिस्‍टम  32-बिट है या 64-बिट। 



  • पता करने के बाद उसी बिट का मीडिया क्रिएशन टूल डाउनलोड कर लीजिये। 


  • मीडिया क्रिएशन टूल डाउनलोड होने के बाद उसे रन कीजिये। 
  • यहॉ आपको दो अाप्‍शन दिखाई देगें - 
  • 1- Upgrade this PC now और 2- create installation media for another PC
  • अगर आप अपने कंप्‍यूटर को सीधे अपडेट करना चाहते हैं तो 


  • Upgrade this PC now पर टिक कीजिये अौर Next पर क्लिक कीजिये। 
  • आपकी विंडोज 10 डाउनलोड होनी शुरू हो जायेगी।

  • अब बात करते हैं दूसरे अाप्‍शन create installation media for another PC की अगर अाप विंडोज 10  को यूएसबी या डीवीडी डिस्‍क में राइट करना चाहते हैं तो इस पर क्लिक कीजिये। 
  • यहाॅ आपको भाषा और एडीशन का अाप्‍शन दिखाई देगा - 
  • विंडोज 10 के 5 एडीशन लॉच किये गये हैं आप जिसका डाउनलोड करना चाहें कर सकते हैं, इसके बाद Next पर क्लिक कीजिये। 
  • यहॉ अापको दो आप्‍शन दिखाई देगें यदि आप यूएसबी ड्राइव में विंडोज 10 डाउनलोड करना चाहते हैं तो पहले काे चुनिये हॉ इसके लिये आपकी यूएसबी ड्राइव में कम से कम 3GB का स्‍पेस होना अावश्‍यक है। 

  • और अगर आप डीवीडी में विंडोज 10 राइट करना चाहते हैं तो दूसरा आप्‍शन चुनिये। इससे विंडोज 10 की ISO फाइल तैयार होगी, जिससे आप बाद में डीवीडी बर्न कर सकते हैं। 
  • एक बात और विंडोज 10 का यह डाउनलोड 3GB का है, मीडिया क्रिएशन टूल के माध्‍यम से इसे डाउनलोड करने के लिये अापके पास अच्‍छी इंटरनेट स्‍पीड और टाइम भी होना काफी जरूरी है। 


0 comments:

Copyright © 2013 Free Computer Hardware & Software Tutorial - Hindi & English