Search for any files by content in windows 7 (in written matter) विण्डोज 7 में किसी भी फाइल को सर्च करें उसके कन्टेन्ट (अन्दर लिखा मैटर) से
a
मान लीजिये आपके बॉस ने 10-12 दिन पहले आपको कोई लैटर टाइप करने के लिये दिया था आपने जल्दी जल्दी में कम्प्यूटर खोला फाइल तैयार की 2-3 घण्टे की मेहनत कर लैटर तैयार भी कर लिया, और प्रिन्ट भी ले लिया लेकिन बॉस ने कुछ गलतियॉ ठीक कर दोबारा निकालने के लिये कहा तो आप यह भूल गये कि वह लैटर आपने किस फाइल में सेव किया गया था, अब एक छोटी सी गलती की वजह से आपको उसे दोबारा टाइप करना पडेगा, या तो उसे खोजना पडेगा,
अगर फाइल का नाम पता हो तो किसी भी लैटर को खोजना बहुत आसान है, लेकिन अगर यह ही नहीं पता हो कि लैटर हमने किस फाइल में टाइप किया है, तो उसे खोजना लगभग असम्भव होता है, लेकिन एक तरीका है, जिससे आप किसी भी फाइल के अन्दर लिखे मैटर से भी उसे खोज सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे -
विण्डोज 7 के यूजर्स के लिये -
- My Computer को ओपन कीजिये।
- Organize मेन्यू को खोलिये।
- Folder and search option पर जाइये।
- Folder option में search टैब पर क्लिक कीजिये।
- यहॉ what to search option में Always search file name and content पर टिक लगा दीजिये।
- अब सर्च बार में आप जो भी शब्द सर्च कराने के लिये टाइप करेगें, विण्डोज file name के साथ - साथ file content से भी सम्बन्धित file को खोज देगा।
अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो हमें टिप्पणी के माध्यम से अवश्य अवगत करायें।
0 comments: