Get Latest News Tech Computer All Hardware & Software Info
banner

Introduction to Computers कंप्यूटर का अर्थ (Meaning of computer)

कंप्यूटर का अर्थ (Meaning of computer)


कंप्यूटर एक इलेक्ट्रानिक उपकरण है, जो डाटा तथा निर्देशों को इनपुट के रूप में ग्रहण करके उनका विश्लेषण करता है तथा आवश्यक परिणामों को निश्चित प्रारूप में आउटपुट साधन के ज़रिये उत्पन्न करता है| यह डाटा को भंडारण (Storage) भी करता| इसकी काम करने की गतिबहुत तेज होती है तथा यह त्रुटीरहित कार्य करता है| 

कंप्यूटर की परिभाषा (Definition of computer): ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के अनुसार "कंप्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रानिक मशीन है, जो अनेक प्रकार की तर्कपूर्ण गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है|"

डाटा: यह तथ्यों और सूचनाओं का अव्यवास्थिक संकलन है| 
डाटा दो प्रकार के होते है;



• संख्यात्मक डाटा (Numerical Data): यह अंकों से बना डाटा है| जिसमे 0, 1, 2, ......9 तक अंकों का प्रयोग किया जाता है| इस तरह के डाटा पर अंकगणितीय क्रिया कर सकते हैं| जैसे, विद्यार्थियों का प्राप्तंक तथा कर्मचारियों का वेतन आदि|

• चिह्नात्मक डाटा (Alphanumeric Data): इसमें अंकों, अक्षरों, तथा चिन्हों का प्रयोग किया जाता| जैसे किसी का पता आदि| 

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्‍तु आजकल इसका use डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, जैसे बैकों में, शैक्षणिक संस्‍थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में, Computer का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है, computer केवल वह काम करता है जो हम उसे करने का कहते हैं यानी केवल वह उन Command को फॉलो करता है जो पहले से computer के अन्‍दर डाले गये होते हैं, उसके अन्‍दर सोचने समझने की क्षमता नहीं होती है, computer को जो व्‍यक्ति चलाता है उसे यूजर कहते हैं, और जो व्‍यक्ति Computer के लिये Program बनाता है उसे Programmer कहा जाता है।
Computer मूलत दो भागों में बॅटा होता है-
  • सॉफ्टवेयर
  • हार्डवेयर




0 comments:

Copyright © 2013 Free Computer Hardware & Software Tutorial - Hindi & English