Get Latest News Tech Computer All Hardware & Software Info
banner

How to Format Hard Drive Partition Using cmd in windows 7 - cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट से हार्डडिस्‍क फारमेट करें

How to Format Hard Drive Partition Using cmd in windows 7 - cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट से हार्डडिस्‍क फारमेट करें





यह हार्डडिस्‍क केे पार्टीशन को फारेमट करने का बहुत पुराना और कारगर तरीका है, कभी-भी वायरस की वजह से जब आपका ऑपरेटिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं करता है तो आप इस तरीके से बहुत आसानी से हार्डडिस्‍क के पार्टीशन फारमेट कर सकते हैं- 
  • अगर आपको नहीं पता है कि आपके पीसी में cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट कहॉ हैं तो आप रन कमांड का प्रयोग करें, इसके लिये रन डॉयलॉग बॉक्स को ओपन करने के लिये कीबाेर्ड से विंडोज लोगो-बटन के साथ R प्रेस कीजिये 
  • रन डॉयलॉग बॉक्स ओपन होने पर यहॉ CMD टाइप कर एंटर कर दीजिये
  • इससे cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट ओपन हो जायेगा
  • अब My Computer में यह चैक करें, कि आपको कौन सा पार्टीशिन फाारमेट करना है, इस कमांड से आप यूएसबी ड्राइव भी फारमेट कर सकते हैं, किसी भी ड्राइव को बडी साावधानी से चयन करें, अगर गलत ड्राइव सलेक्‍ट हो गयी तो आपका सारा डाटा डिलीट हो सकता है, इससे फारमेेट करने से पहले इसका बैकअप भी ले लें तो अच्‍छा होगा। 
  • मान लीजिये हमें अपने कंप्‍यूटर की "I" ड्राइव को फारमेट करना है। तो CMD टाइप कीजिये i: और एंटर कीजिये। कुछ ऐसे -
  • अब जब I ड्राइव खुल जाये तो उसके सामने स्‍टैप-2 की तरह टाइप कीजिये "Format i:" और एंटर कीजिये। 
  • अब आपसेे पूछा जाायेगा कि आप इसे वाकई में फारमेट करना चाहते हैं तो आपको यहॉ हॉ के लिये Y दबाना है और एंटर करना है, आपकी हार्डडिस्‍क का पार्टीशन फारमेट हो जायेगा। 
  • लेकिन यह काम आपको अपने रिस्‍क पर करना होगा, इस काम में आपका सारा डाटा लॉस्‍ट हो जायेेगा। 

0 comments:

Copyright © 2013 Free Computer Hardware & Software Tutorial - Hindi & English