कैसे करें विण्डोज 7 में वालपेपर का स्लाइड शो
How to make wallpaper slideshow in windows 7 कैसे करें विण्डोज 7 में वालपेपर का स्लाइड शो
Windows Xp के बाद इस समय Windows 7 को सबसे ज्यादा यूजर प्रयोग कर रहे हैं, इसके मनभावन फीचर्स लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं, इसका ऐसा ही एक फीचर है Desktop Wallpapers Slideshow, ज्यादातर लोग अपने कम्प्यूटर में नयापन लाने के लिये वालपेपर हर रोज बदलते हैं कुछ दिन में तीन-चार बार यह फीचर असल में उन्हीं लोगों के लिये हैं, यहॉ आप अपने कम्प्यूटर के किसी भी फोल्डर को डेस्कटॉप वालपेपर के साथ अटैच कर सकते हो और उसके बदलने की Duration सेट कर सकते हो, मान लीजिये आप चाहते हैं कि हर 10 seconds में आपके कम्प्यूटर का वालपेपर बदले या एक दिन में एक बार आप इस सेंटिग से यह सब कर सकते हो, आईये जानते हैं कैसे -
0 comments: