how to usकe sticky notes on windows 7 विंडोज 7 में स्टिकी नोट्स कैसे प्रयोग रें
स्टिकी नोट्स (sticky notes) विंडोज 7 में एक बहुत काम का फीचर (Feature) दिया गया है, जब भी आपको जल्दी में कुछ नोट करना हो, तो एम एस वर्ड आदि ओपन करने की कोई आवश्यकता नहीं है, आपका स्टिकी नोट्स का यूज कर सकते हैं, यह बहुत ही जल्दी खुल जाता है, टाइपिंग के लिये हर समय तैयार रहता है, और इसमें लिखा गया मैटर स्वंय ही सेव हो जाता है, कोई File Name देने की आवश्यकता नहीं है। जैसे आपको अस्थाई तौर पर यह लिखना है कि आज शाम को मुझे यह काम करना है या किसी का Phone Number आदि नोट करना है, तो स्टिकी नोट पर लिख लीजिये, अब आप शाम तक कम्प्यूटर पर काम करेगें तो यह आपकी ऑखों के सामने रहेगा, आपको याद दिलाता रहेगा कि आपको यह काम करना है।
स्टिकी नोट्स कैसे ओपन करें -
START button पर क्लिक कीजिये >> All programs पर क्लिक कीजिये >> Accessories पर क्लिक कीजिये >> sticky notes पर क्लिक कीजिये ।
अगर आप sticky notes का शार्टकट डेस्कटॉप पर बनाना चाहते हैं तो sticky notes पर माउस से राइट क्लिक कीजिये >> Send to जाइये >> Desktop (create Shortcut) पर क्लिक कीजिये।
how to use sticky notes with Shortcuts स्टिकी नोट्स शार्टकट की के साथ कैसे प्रयोग करें
वैसे तो आप sticky notes ओपन करते ही कुछ भी नोट कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको कुछ शार्टकट पता हों तो आपको काम और भी तेज हो सकता है -
- CTRL + L = Left Alignment के लिये
- CTRL + E = Center Alignment के लिये
- CTRL + R = Right Alignment के लिये
- CTRL + B = Bold करने के लिये
- CTRL + I = Italic करने के लिये
- CTRL + U = Underline करने हेतु
- CTRL + SHIFT + > = Font Size बढाने के लिये
- CTRL + SHIFT + < = Font Size घटाने के लिये
यहॉ तक कि आप sticky notes में बुलेट लिस्ट और नम्बर लिस्ट भी बना सकते हो।
CTRL + SHIFT + L (1 बार दबाने पर) = Bullet List (●, ●, ●)
CTRL + SHIFT + L (2 बार दबाने पर) = Numbered List (1, 2, 3)
CTRL + SHIFT + L (3 बार दबाने पर) = Lettered List (a, b, c)
CTRL + SHIFT + L (4 बार दबाने पर = Lettered List (A, B, C)
CTRL + SHIFT + L (5 बार दबाने पर) = Roman Numeral List (i, ii, iii)
CTRL + SHIFT + L (6 बार दबाने पर) = Roman Numeral List (I, II, III)
CTRL + SHIFT + L (2 बार दबाने पर) = Numbered List (1, 2, 3)
CTRL + SHIFT + L (3 बार दबाने पर) = Lettered List (a, b, c)
CTRL + SHIFT + L (4 बार दबाने पर = Lettered List (A, B, C)
CTRL + SHIFT + L (5 बार दबाने पर) = Roman Numeral List (i, ii, iii)
CTRL + SHIFT + L (6 बार दबाने पर) = Roman Numeral List (I, II, III)
sticky notes में मिनीमाइज और मैक्समाइज तो है नहीं लेकिन अगर आपको sticky notes का साइट घटना बढाना है, तो आप राइट साइट बॉटम से माउस द्वारा पकडकर खीचें इसका साइज बढ जायेगा,
अगर आपको sticky notes पूरा भर गया है, और आपको नया बनाना है तो बस sticky notes नोट पर दिये गये + बटन को दबाईये या CTRL + N प्रेस कीजिये।
आप अपने sticky notes का कलर भी बदल सकते है, बस sticky notes पर राइट क्लिक कीजिये, और नीचे दिये गये कलर लिस्ट में से अपना मनपसन्द कलर का sticky notes लगाइये।
अब अन्य में अन्य महत्वपूर्ण शार्टकट
CTRL + N = नया sticky notes बनाने के लिये
CTRL + D = खुले हुए sticky notes Delete करने के लिये
CTRL + D = खुले हुए sticky notes Delete करने के लिये
CTRL + A = Select All करने के लिये
CTRL + X = Cut करने के लिये
CTRL + C = Copy करने के लिये
CTRL + V = Paste करने के लिये
CTRL + Z = Undo करने के लिये
CTRL + X = Cut करने के लिये
CTRL + C = Copy करने के लिये
CTRL + V = Paste करने के लिये
CTRL + Z = Undo करने के लिये
0 comments: