Get Latest News Tech Computer All Hardware & Software Info
banner

How to Remove Virus from computer or Laptop

कंप्यूटर में से वायरस को केसे निकाले | How to Remove Virus from computer or Laptop



आजकल वायरस सबकी प्रॉब्लम बन चुकी हे। इस आर्टिकल से आप जान सकते हे की आप वायरस को केसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से बिना किसी सॉफ्टवेर के सहारे निकाल सकते हो (How to Remove Virus from laptop or Computer)

वायरस आपके कंप्यूटर को ख़राब करता हे। वायरस को आप malware भी कह सकते हो. ये आपकी फाइल्स और फ़ोल्डर्स में छुप जाते हे और आप उसे डिलीट भी नहीं कर पाते, बहुत बार आपको ये अनुभव हुआ होगा की आप किसी चीज़ को डिलीट या फिर उसका नाम बदलना चाहते होगे परन्तु आप बदल नहीं पा रहे होगे, तो इसका कारन हे वायरस. बहुत सारे वायरस हे जिसमे से जाने पहेचाने नाम ये रहे “Autorun.inf”, “Ravmon”, “New Folder.exe”, “Trojan” वगेरे वगेरे. तो चलो जानते हे की

वायरस को केसे निकाला जाये (Remove Virus Through CMD)

यहाँ पर आपको स्टेप बाय स्टेप माहिती दी गई हे उन्हें अनुसरे

1. कमांड प्रोम्प्ट विंडो को खोले (Open Command Prompt Window (CMD) )
आप Command लिख कर सर्च करेगे तो आपको कमांड प्रोम्प्ट दिखाई देगा (type command and search)

2. आपकी जो ड्राइव वायरस से प्रभावित हे उसे लिखे और Enter (type drive name which is infected by virus)
जेसे की अगर मेरी h ड्राइव में वायरस हे तो में  h: लिखुगा और Enter प्रेस करुगा

3. ड्राइव का नाम लिखने के बाद ये लिखे  attrib -s -h *.* /s /d और Enter  (Now type attrib -s -h *.* /s /d and enter)
4. उसके बाद “dir” लिखे और Enter, अब आपके सामने बहुत सारी फाइल दिखाई देगी उसमे से वायरस का नाम ढूंढे, जेसे के यहाँ इमेज में आपको “autorun.inf” दिखाई दे रही होगी  (Type dir and enter, find virus file name)


5. अब आप उस वायरस का नाम बदल दे , नाम बदल ने के लिए ये लिखे  REN “H:/autorun.inf ” “आपकी मर्ज़ी का नाम” (REN “Name of files to be deleted” (space) “Name to be given”)
यहाँ पर H की जगह आपको जिस ड्राइव में वायरस दिखाई दे रहा हे उस ड्राइव का नाम लिखे
अब आप जो फाइल डिलीट नहीं हो रही थी उसको डिलीट कर सकते हे, इस तरह से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से वायरस को आसानी के साथ निकाल सकते हो. आशा करता हु की आपको सब कुछ समज में आया होगा.


0 comments:

Copyright © 2013 Free Computer Hardware & Software Tutorial - Hindi & English