What is Microsoft Windows Operating System -कंप्यूटर विंडोज क्या होता है
What is Microsoft Windows Operating System -कंप्यूटर विंडोज क्या होता है
Introduction of Computer windows
विंडोज क्या है : Microsoft Windows एक Graphical interface Operating system है जिसको Microsoft Corporation ने develop किया है | Microsoft विंडोज बहुत ही friendly, popular and सबसे ज्यादा use आने वाला OS है जो की अपने graphical display and दूसरे features की वजह से लोगो के बिच बहुत popular है | विंडोज operating system, computer के complex operations को simplify करने के लिए विंडोज, icons and tools का use करता है | Microsoft Windows Graphical OS के release होने से पहले, users MS-DOS OS के command line पर काम किया करते थे | क्योकि Microsoft अपने product का नाम एक word मे simple and unique रखना चाहता था जो की Microsoft के GUI interface को सही से define करता हो, इसलिए ही Microsoft ने “Windows” word choose किया क्योकि GUI मे multiple विंडोज अलग अलग task and program को run करने के लिए use मे आती है | इसलिए ही Microsoft ने अपने company के name के साथ विंडोज word add करके अपने product को नया नाम दिया जो की “Microsoft Windows” कहलाया |
विंडोज से पहले command line (MS-DOS) मे हर task perform करने के लिए command याद रखने पड़ते थे लेकिन विंडोज के launch होने के बाद आप GUI मे mouse को navigate करते हुए menus, buttons, tabs, dialog boxes, icons and दूसरे GUI option को use करके easily task perform कर सकते है | Microsoft का first विंडोज version, Windows 1.0 1985 मे release किया गया | इसके बाद Microsoft ने बहुत सारे improved version launched किये जो एक हर पुराने version का improvement थे | इस बिच मे Linux, apple OS भी launch हुए लेकिन वो end users के लिए माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज के जितने पॉपुलर नहीं हुए | विंडोज का सबसे latest version windows 10 है |
DOS के बाद launch होने वाले windows versions मे users friendly functionalities जैसे native विंडोज फाइल मैनेजर, प्रोग्राम मैनेजर एवं Print Manager programs, dynamic इंटरफ़ेस के साथ ऐड किये गए | आगे चलकर Microsoft ने specialized Windows पैकेजेस जैसे की Windows for Workgroups, domains and the high-powered विंडोज NT, विंडोज server 2003, 2008, 2012 and 2016 आदि business and network management friendly OS लॉनच किये
Microsoft ने computers, laptop and server के अलावा mobile के लिए भी OS launch किया लेकिन इसको इतनी सफलता नहीं मिली जितनी उम्मीद की जा रही थी | Mobile पर सबसे ज्यादा Android OS को सफलता मिली | 2014 मे Microsoft ने admit किया की mobile OS मे वो Android की तुलना मे बहुत पीछे है |
2016 year, Microsoft users के लिए बहुत existing रहा क्योकि recently Microsoft ने विंडोज का नया version PC, tablets, smartphones and embedded devices के लिए लॉच किया जिसको विंडोज 10 का नाम दिया | विंडोज server के लिए भी नया OS launch किया गया जिसका नाम Windows Server 2016 है |
0 comments: